Posts

फर्स्ट ऐड किट कैसे बनाए

Image
How to make a first aid   box दोस्तों दुर्घटना या बीमारी किसी को भी,कभी भी ,कंही भी हो सकती है l ऐसी अवस्था  में यदि हमारे पास फर्स्ट ऐड   किट हो तो  इस मेडिकल इमरजेंसी की स्थितीं में काफी हद तक  हमारी परेशानी कम हो सकती है l  एक हेल्थ केयर प्रोवाइडर के नाते में मेरी सलाह हे की आपके घर ,ऑफिस एव कार में   फर्स्ट ऐड  किट अवश्य रखेl दोस्तों इस ब्लॉग में आप   फर्स्ट ऐड  किट बनाना सीखेंगे l एक   फर्स्ट ऐड  किट में निम्न चीजों की आवस्यकता होगी → हैंड सेनिटाइज़र →  हाथ साफ करने के लिए l    सेलाइन           →      घाव wound wash करने के लिए l  एंटीसेप्टिक लोशन एवं क्रीम  - बीटाडीन   स्पिरिट बर्न जेल -सिल्वर सल्फा डायजिन    चिपकने वाली ड्रेसिंग Adhesive  dressing पट्टियां Bandages सर्जिकल टेप  दस्ताने Gloves Cotton रुई  क्रेप बैंडेज  तिकोनी पट्टी Triangular bandage -Arm sling के लिए...